न्यूज
डंपर से टकराई स्कूली वैन,02 की मौत एंव 09 घायल।
गाजियाबाद। गाजियाबाद मे डंपर एंव स्कूली वैन की भिड़त हो गई हादसे मे चालक एंव एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि 09 बच्चे घायल हो गये है। घायल बच्चो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को एक स्कूली वैन का चालक स्कूली बच्चो को लेकर अमरोहा से जामिया दिल्ली की ओर जा रहा था तभी रास्ते मे गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में स्कूली वैन डंपर से टकरा गई। हादसे मे स्कूली वैन डंपर के अंदर जा घुसी जिससे स्कूली वैन के चालक एंव एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 09 बच्चे घायल हो गये घायल बच्चो को आनन-फानन मे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां घायल बच्चो का उपचार चल रहा है।