लापता 12 साल बच्चे का तीन दिन बाद नाले मे मिला शव।
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के ठाणे मे बीते दिनो लापता हुये 12 वर्षीय मासूम बच्चे का शव नाले मे मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। बच्चे के दोनों हाथ पैर बांधकर नाले मे किसी ने फेक दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंब्रा के शील डायघर पुलिस थाना क्षेत्र में एक 12 साल का मासूम बच्चा बीते दिनो लापता हो गया था जिसका शव नाले मे मिला है। बताया जाता है की मुंब्रा के शील डायघर पुलिस थाना क्षेत्र निवासी शानू अहमद उम्र 12 वर्ष 25 मार्च को लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नजदीकी थाने मे दर्ज कराई गई थी। लापता बच्चे की खोज मे जुटी पुलिस को बच्चे का शव कैरोली गांव के एक नाले मे बरामद हुआ है। किसी ने बच्चे के दोनों हाथ-पैर बांधकर नाले मे फेंक दिया था। जांच मे जुटी पुलिस ने जब शक के आधार पर रमजान नाम के युवक को हिरासत मे लेकर सख्ती से पूछताश किया तो आरोपी ने अपना जुर्म कबुल करते हुये बताया की उसने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दिया था उसके बाद उसके शव को नाले मे फेंक दिया था