न्यूज
घर मे आग लगने से एक ही परिवार के 07 लोगो की मौत।
महाराष्ट्र। घर मे आग लगने से एक ही परिवार के 03 महिलाए,02 बच्चे एंव 02 व्यक्ति सहित 07 लोगो की मौत हो गई। हादसे के बाद से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर मे एक बिल्डिंग मे आग लग गई आग लगने की वजह से ऊपर के फ्लोर पर रहने वाले लोग सो रहे थे जिनकी दम घुटने से मौत हो गई है। हादसे मे एक ही परिवार के के 03 महिलाए,02 बच्चे एंव 02 व्यक्ति सहित 07 लोगो की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबुपाने मे जुट गई थी।