छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले मे कर्मचारियों से भरी बस 50 फिट गहरे खाई मे गिर गई। हादसे मे 12 लोगो की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल बताये जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के कुम्हारी में कर्मचारियों से भरी बस गहरे खाई मे गिर गई जिससे 12 कर्मचारियों की मौत हो गई है। बताया जाता है की मंगलवार की रात्री केडिया डिस्टलरी फैक्ट्री के लगभग 40 कर्मचारी बस मे बैठकर ड्यूटी से लौट रहे थे तभी रास्ते मे बस जिले के कुम्हारी क्षेत्र में 50 फिट गहरे खाई मे गिर गई। हादसे मे 12 लोगो की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल बताये जा रहे है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची रेस्क्यू टीम राहत और बचाव मे जुट गई थी।
घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। वही छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा देर रात घायलों से मिलने रायपुर एम्स पहुंचे एंव कहा कि इस हादसे की गंभीरता से दंडाधिकारी जांच कराई जाएगी।
दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
Leave a Reply