आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से दो सगे भाइयो की मौत।
बालाघाट। जिले मे आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से दो सगे भाइयो की मौत हो गई है जबकि एक युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लांजी थाना क्षेत्र मे आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से दो सगे भाइयो की मौत हो गई है। बताया जाता है की सोमवार को लांजी थाना के ग्राम वारी निवासी शिवलाल पिता कसीबलाल पांचे उम्र 23 वर्ष, निलेश पिता कसीबलाल पांचे उम्र 20 वर्ष एंव हौसलाल उर्फ संतोष पांचे 27 वर्ष तीनों अपने खेत में लकड़ी काटने गए थे। लकड़ी काटने के दौरान अचानक गरज चमक के साथ तेज वर्षा होना शुरू हो गई जिससे बचने के लिए तीनों पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए तभी आकाशीय बिजली गिर गया जिसकी चपेट नमे आने से शिवलाल पांचे एंव निलेश पांचे की मौत हो गई जबकि हौसलाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।