छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के सरगुजा मे पहली बार वोट देने गई एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली बार लोकसभा का वोट देने गई एक युवती की मौत हो गई है। बताया जाता है की मंगलवार को कबूतरी नामक युवती अपने भाई एंव माँ के साथ मैनपाट ब्लाक के ग्राम कोट मतदान केंद्र मे वोट देकर वापस घर लौट रही थी की रास्ते मे कुदरत ने ऐसा कहर बरसाया की कबूतरी आकाशिय बिजली की चपेट मे आ गई है जिससे उसकी मौत हो गई है।