न्यूजमध्य प्रदेश
तहसीलदार की लापरवाही एक व्यक्ति का सालाना 02 रु आय जारी कर बना दिया दुनिया का सबसे गरीब व्यक्ति।

सागर। जिले का एक अजीबी गरीबो मामला सामने आया है। तहसीलदार की लापरवाही से एक व्यक्ति का सालाना आय 2 रु आय प्रमाण पत्र जारी हो गया है जिससे बलराम चढ़ार नामक व्यक्ति दुनिया का सबसे गरीब व्यक्ति बन गया जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बंडा तहसील के ग्राम घोघरा निवासी बलराम चढ़ार पिता तेजी चढ़ार ने माह जनवरी 2024 मे आय प्रमाण पत्र के लिए 40,000 हजार सालाना आय का फार्म भरके जमा किया था। पूर्व तहसीलदार ज्ञानचंद राय ने बिना आए हुये आवेदन को चेक किए 8 जनवरी 2024 को आवेदनकर्ता का सालाना आय 02 रु का जारी कर दिया जिससे बलराम चढ़ार नामक व्यक्ति दुनिया का सबसे गरीब व्यक्ति बन गया जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।