डीसीएम एंव ट्रैक्टर की भिड़त मे ट्रैक्टर चालक की मौत,तीन घायल।
उत्तरप्रदेश। बुढ़ाना मे मेरठ करनाल हाईवे पर डीसीएम एंव ट्रैक्टर की भिड़त मे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गये है जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ करनाल हाईवे पर डीसीएम एंव ट्रैक्टर की भिड़त मे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है। बताया जाता है की जनपद बागपत के सलावा निवासी नसीम पिता करीमुद्दीन उम्र 28 साल जो अपने ससुराल सरधना में रहता था। नसीम अपने पत्नी नसीमा एंव बेटे समद व पुत्री सना के साथ मिनी ट्रैक्टर से शामली मे अपने बहन की पुत्री की शादी मे गया हुआ था। जब वापस घर लौट रहा था की रास्ते मे मेरठ करनाल हाईवे पर गांव इटावा के पास डीसीएम वाहन से जोरदार भिड़त हो गई है जिससे ट्रैक्टर चालक नसीम की मौत हो गई है जबकि उसकी पत्नी एंव दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।