तेज रफ्तार ऑटो चालक ने बाइक चालक को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल।
दमोह। जिले मे तेज रफ्तार ऑटो चालक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर स्टेट हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ में पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ऑटो चालक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जाता है की बाइक सवार दो युवक बाइक क्रमांक एमपी 34 जेडसी 4430 से दमोह की तरफ जा रहे थे की रास्ते मे ट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार रफ्तार ऑटो चालक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे धर्मेंद्र सिंह पिता पप्पू सिंह 30 निवासी नरसिंहगढ़ की मौके पर मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।