बस एंव ऑटो की भिड़त मे 7 की मौत,सीएम ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के गरल्डिने मंडल में थलागासपल्ले के पास बस एंव ऑटो की जोरदार भिड़त मे 7 लोगो की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हो गये है। मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है साथ हु सीएम ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार अनंतपुर जिले के गरल्डिने मंडल में थलागासपल्ले के पास बस एंव ऑटो की जोरदार भिड़त मे 7 लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की कुट्टलुरू मंडल के नेल्लुट्ला गांव के 12 किसान मजदूर गार्ल्डिने में काम करने के लिए एक ऑटो में सवार होकर गए हुये थे वापस लौटते समय रास्ते मे में थलागासपल्ले के पास बेलगाम बस चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। दर्दनाक हादसे मे मौके पर ही दो मजदूरो की मौत हो गई है जबकि दो लोगो की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है वही उपचार के दौरान तीन लोगो की मौत हो गई है जबकि चार लोगो का उपचार जारी है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गहरा दुख व्यक्त किया एंव दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है साथ ही सीएम ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही है।