पिकनिक मनाने गये एनसीएल के डॉक्टर की पानी मे डूबने से मौत।

सिंगरौली। जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र में गोपद नदी मे पिकनिक मनाने गये एनसीएल के डॉक्टर की पानी मे डूबने से मौत हो गई है जबकि लापता बच्ची की तलाश मे एसडीईआरएफ की टीम जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार वह रविवार को एनसीएल के डॉ. हरीश सिंह उम्र 37 वर्ष अपने परिवार एंव 2 डॉक्टर और 2 विजिलेंस अफसरों की फैमिली के साथ देउरदह घाट मंदिर पर पिकनिक मनाने के लिए गये हुये थे। जहां पिकनिक मनाने के दौरान 6-7 बच्चे गोपद नदी मे नहाने के लिए गये हुये थे जहां नहाने के दौरान रिटायर्ड डॉ. प्रवीण मुंडा की बेटी प्रेरणा मुंडा उम्र 13 साल पानी मे लापता हो गई जिसकी जानकारी बच्चो ने परिजनो को दी जिसपर डॉ. प्रवीण मुंडा, डॉ. हरीश सिंह, डॉ. डीजे बोरा, सुनील कुमार और पीके भंडारी पानी में कूद गए जहां सभी पानी मे डूबने लगे और डॉ. हरीश सिंह गहरे पानी मे चले गये जबकि बाकी चारो लोग किसी तरह पानी से बाहर निकले। डॉ. हरीश सिंह को गोताखोरों की मदद से डॉ. हरीश को निकाला गया और उपचार के सरई उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने डॉ. हरीश को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम की मदद से लापता बच्ची की तलाश मे जुट गई थी।