न्यूजमध्य प्रदेश

लव जिहाद के विरूद्ध ABVP ने देवसर कॉलेज के प्राचार्य को घेरा,धरना प्रदर्शन कर किया आंदोलन।

सिंगरौली। जिले के देवसर नगर में शासकीय स्नातक महाविद्यालय परिसर में निरंतर बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं एवं ऐसे अपराधियों को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्राप्त संरक्षण एवम् व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिंगरौली के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय घेराव व तालाबंदी कर उग्र आंदोलनात्मक धरना प्रदर्शन कर SDM प्रतिनिधि को ज्ञापन सौपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्रवादी एवं समाजहित तथा छात्रहितों में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, तथा छात्रों के शैक्षणिक परिसरों एवं सामाजिक परिदृश्य में हमारी पैनी नजर रहती है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है की शासकीय महाविद्यालय देवसर में बीते दिनो अख्तर रजा नामक छात्र जो की लव जिहाद व कट्टर इस्लामिक मानसिकता से प्रभावित है वह एक हिन्दू लड़की के साथ महाविद्यालय परिसर में क्लासरूम में संदिग्ध स्थिति में CCTV कैमरे में पकड़ा गया था जिसको संस्था प्राचार्य का पूर्ण समर्थन था परन्तु ABVP के विरोध के दबाव में उस लव जिहादी एवं हिन्दू बहन दोनों को 1 हफ़्ते के लिए कॉलेज से रस्टीकेट किया गया था उसके बाद भी उस हफ्ते भी लव जिहादी प्राचार्य के संरक्षण में महाविद्यालय आता रहा है इसके उपरांत महाविद्यालय प्राचार्य सुश्री ललिता सिंह ने उसी लव जिहाद के मानसिकता से प्रेरित मुस्लिम लड़के अख्तर रजा को महाविद्यालय के सांस्कृतिक विभाग का प्रमुख, NSS का प्रमुख, खेल विभाग का प्रमुख, विभिन्न कार्यक्रमों में मंच संचालन, स्वयं के साथ महाविद्यालय में हर गतिविधि में उसको प्रमुख नाते महाविद्यालय ग्रुप एवं कक्षाओं में जाकर सूचना देने का कार्य दिया है जिसके पूरे प्रमाण ABVP के पास उपलब्ध हैं साथ ही यह अख्तर रजा सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर हिन्दू विरोधी गतिविधि व पोस्ट करता आया है। अख्तर रजा संस्था प्राचार्य के संरक्षण ने निरंतर कई हिन्दू बहनों को अपना शिकार बना रहा एवं कई हिन्दू बहने और भी इसके झांसे में फंसी हैं  जिसके विरोध में ABVP कार्यकर्त्ता पूर्व में भी 2 बार प्राचार्य को ज्ञापन दे चुके हैं परन्तु प्राचार्य लव जिहादी के इतने स्नेह में है की आंदोलन करने के कारण ABVP कार्यकर्ताओं के विरोध में FIR लिखने हेतु जियावान थाने में पत्र लिखकर दिया था।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शासकीय महाविद्यालय देवसर की एक और अति गंभीर विषय की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाह रहा है,की महाविद्यालय में प्राचार्य के संरक्षण में लगातार अनैतिक गतिविधि हो रही है जैसे नषेबाजी अदि एंव शासकीय महाविद्यालय देवसर में गत दिन DMF मद से 98 लाख रुपए महाविद्यालय के विकास कार्य हेतु प्रदान किये गए हैं जिसमे भी संस्था प्राचार्य ने पर्याप्त भ्रष्टाचार एवं बन्दर बाट की स्थिति बनी है महाविद्यालय में लग रही सामग्री गुणवत्ता विहीन है जिसे महाविद्यालय प्राचार्य के साथ सांठ गांठ कर कॉन्ट्रैक्टर पैसा लूटने का कार्य कर रहे हैं जो की पूर्ण रूप से अन्याय पूर्ण हैl

इन मांगो को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने SDM प्रतिनिधि को सौपा ज्ञापन-

  • लव जिहादी अख़्तर रजा पर कठोर कार्यवाही करते हुए उसे महाविद्यालय से तुरंत निष्कासित करके मुक़दमा दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए एवं महाविद्यालय में लव जिहाद की रोकथाम हेतु कठोर नीति बनाएँ l
  • महाविद्यालय भवन के स्टॉफ रूम में जुआँ खेलते कर्मचारी एवं अनिल द्विवेदी नमक नशेड़ी युवक को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए l
  • देवसर महाविद्यालय में चल रहे सभी निर्माण एवं अन्य कामों को रोककर जाँच करें एवं सामान की गुणवत्ता एवं आर्थिक सुचिता निर्धारित करें l
  • महाविद्यालय प्राचार्य ललिता सिंह जी को  लव जिहाद को संरक्षण देने ABVP कार्यकर्ताओं के विरूद्ध फर्जी मुकदमा कराने के प्रयास महाविद्यालय परिसर में जुआंरियों को संरक्षण देने तथा गुणवत्ता हीन कार्य को आर्थिक घोटाले के माध्यम पोषित करने के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुए तुरंत प्राचार्य पद से हटा कर जाँच किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button