उतर प्रदेशन्यूज
मासूम बच्ची को कार चालक ने कुचल कर उतारा मौत के घाट।
मथुरा। थाना जमुनापार क्षेत्र में मंदिर से पूजा करके घर जा रही मासूम बच्ची को बेलगाम कार चालक ने कुचल दिया जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जमुनापार क्षेत्र के लोहवन गाँव निवासी तन्नू उम्र 8 साल अपनी बड़ी बहन पलक के साथ मंदिर से पूजा करने गई थी। पुजा करके जब तन्नू वापस घर लौट रही थी तभी उसे एक तेज रफ्तार कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे 8 साल की तन्नु की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने बच्चो के शव का पोस्टमार्टम कराके शव को परिजनो को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक लोहवन निवासी दिलीप गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।