न्यूजमध्य प्रदेश
यूपी सिंह को मिला मोरवा थाने का प्रभार।

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग मे बड़ी सर्जरी किया है जिसमे पुलिस लाइन मे रहे यूपी सिंह को मोरवा थाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
यूपी सिंह को मोरवा एंव राका साहू को मिला बरगवा थाने प्रभार- मोरवा थाना प्रभारी रहे कपूर त्रिपाठी को जियावान थाने की कमान सौंपी गई जबकि पुलिस लाइन मे रहे उमेश प्रताप सिंह को मोरवा थाने की कमान एंव राकेश राका साहू को बरगवा थाने का प्रभार, जितेंद्र सिंह भदौरिया को सरई,शिवपुजन मिश्रा को माड़ा थाने का प्रभार मिला है।