हल्दी फंक्शन में एक दुल्हन डायनासोर बनकर ली एंट्री,देखे वीडियो।

नेशनल। आज कल की दुल्हन ब्राइडल एंट्री को यूनिक बनाने के लिए एक से बढ़कर एक फूलों की चादर, रॉयल बाइक और अलग-अलग लुक का इस्तेमाल कर रही है, जिसे देखने के से ये कहा जा सकता है लड़कियां अपनी एंट्री को काफी सीरियस तरीके से लेती है और उसे बेस्ट बनाने में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती है ऐसे में सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन डायनासोर बनकर एंट्री करती है जिसको देख कर सभी की आंखे खुली ही रह जाती है।
देखे वायरल वीडियो-
इनदिनों एक दुल्हन का वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मे हल्दी फंक्शन में दुल्हन डायनासोर बनकर एंट्री करती है। दरअसल एक दुल्हन डायनासोर के कॉस्टयूम में हल्दी के फंक्शन में एंट्री करती है और अपने होने वाले पति के साथ नाचती है, जिसे देखकर पूरा परिवार खुश हो जाता है. शुरू में लड़की का होने वाला पति हैरान हो जाता है, लेकिन कुछ ही पल में वह भी मजे से हाथों में हाथ डालें नाचने लगता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, कैसे दोनों एक बेहद ही खूबसूरत वेस्टर्न डांस करते हैं जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।