अंतिम संस्कार के बाद जिंदा मिली बेटी,कहाँ मैं अभी जिंदा हूं!

कानपुर। यूपी के कानपुर मे कानपुर मे एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश मे आया है यहाँ अंतिम संस्कार के बाद एक युवती जिंदा मिली है और कह रही है की मैं अभी जिंदा हूं। जिस पिता ने अपनी बेटी का समझ कर अंतिम संस्कार कर दिया सोमवार को वह जिंदा मिली है।
जिले मे एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश मे आया है जिसे सुन एंव जान कर आप भी हैरान हो जायेगे दरअसल पूरा मामला कानपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहूनी गांव का है। बताया जाता है की 07 जून को जरिया थाना क्षेत्र के बीरा कछवा लिंक मार्ग के पास एक्सप्रेस-वे के नीचे एक किशोरी का शव मिला था। 08 जून को मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहूनी गांव के एक व्यक्ति ने शव की पहचान अपनी लापता बेटी के रूप में की थी जिसपर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था। 09 जून को किशोरी के पिता ने गांव के मनोज व उसके पिता महेश पर अपहरण और हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये किशोरी के अपहरण व हत्या के मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के नंबर सर्विलांस पर लगाए। जिसके बाद पुलिस को हत्या का मामला संदिग्ध लगा। पुलिस को जांच के दौरान सामने आया कि किशोरी युवक के साथ भिवाड़ी, चंडीगढ़ में रही है। पुलिस ने अपनी छानबीन तेज कर दी। सोमवार को गोहांड तिराहे से उसे पकड़ लिया।
मैं अभी जिंदा हूं- अपनी मां से मिलते ही किशोरी ने तल्ख लहजे में उलाहना दिया, मैं जिंदा हूं और आप लोगों ने मेरा अंतिम संस्कार भी कर दिया।