मंत्री संपतिया उइके पर लगा 1,000 करोड़ रुपये कमीशन लेने का आरोप, जांच के आदेश जारी।

भोपाल। एमपी के पीएचई की मंत्री संपतिया उइके पर 1,000 करोड़ रुपये कमीशन लेने का आरोप लगा है। आरोप पूर्व विधायक किशोर समरीते द्वारा 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र से निकले हैं। विभाग ने उनके खिलाफ जांच का आदेश जारी कर दिया है।

एमपी के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग ने 30 हजार करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अपनी ही मंत्री सम्पतिया उइके के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल पूर्व विधायक किशोर समरीते ने प्रधानमंत्री को 12 अप्रैल 2025 को मामले की शिकायत करते हुए पत्र भेजा। पत्र मे लिखा कि मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की केंद्र द्वारा दी गई 30 हजार करोड़ की राशि में मंत्री संपतिया उइके ने 01 हजार करोड़ रुपए का कमीशन लिया है। किशोर समरीते ने ईएनसी बीके सोनगरिया पर भी अपने एकाउंटेंट महेंद्र खरे के माध्यम से कमीशन लेने का आरोप लगाया है। विभाग ने मंत्री संपतिया उइके के खिलाफ जांच का आदेश जारी कर दिया है। पीएचई के प्रमुख अभियंता (ईएनसी) संजय अंधवान ने यह आदेश जारी किया।




