जिले की यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी,कप्तान के सपनों पर प्रभारी फेर रहे है पानी।

सिंगरौली। जिले की इनदिनों यातायात व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। यातायात प्रभारी कप्तान के सपनों पर पानी फेरने मे कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है।
जिले मे एक तरफ कप्तान साहब द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए जगह-जगह यातायात जागरुका एंव शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है ताकि लोग जागरूक होकर यातायात नियमो का पालन करे। लेकिन यातायात पुलिस के उदासिनता के कारण कप्तान के सपनों पर पानी फिर रहा है। यातायात पुलिस उदासिनता के कारण आये दिनो सड़क हादसे मे लोगो की दर्दनाक मौत हो रही है।
यह भी पढे- सिंगरौली मे यातायात पुलिस की उदासीनता,तेज रफ़्तार हाइवा चालक ने बाइक चालक को रौंदा, मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत। https://bhartiyriyashat.com/hindi-news/3008/
जिले की यातायात व्यवस्था इस तरह बेपटरी हो चुकी है की आटो मे आटो चालक द्वारा इन्सानो को जानवरो की तरह ठूस-ठूस के ले जाया जा रहा है इतना ही नही यातायात प्रभारी के उदासिनता के कारण आए दिनो सड़क हादसा हो रहा है जिसमे लोगो की दर्दनाक मौत हो रही है।