मध्य प्रदेश

सिंगरौली मे सरफिरे बेलोरो चालक ने राहगीरो को रौंदा,एक की मौत एंव कई घायल।

सिंगरौली। जिले मे सरफिरे बेलोरो चालक ने ऐसा कहर बरसाया की एक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए है। हादसे के बाद क्षेत्र मे हड़कंप बच गया वही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये घेराबंधी करके आरोपी को धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो क्रमांक एमपी (17CA 6185)  के चालक नुकेश रावत उर्फ सोनू निवासी बरगवां ने कोतवाली क्षेत्र मे ऐसा कहर बरसाया की एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। बताया जाता है की आरोपी अपने मालिक को लेकर बैढ़न मे उपचार कराने आया हुआ था। आरोपी चालक अपने मालिक को क्लीनिक मे छोड़कर घूमने निकल दिया और घूमने के दौरान राहगीरो को टक्कर मार दिया जब लोग बोलेरों को रुकवाने की कोशिश किया तो बेलोरो चालक रुकने के बजाय और तेज रफ्तार मे माजन मोड़ की तरफ भागने लगा एंव भागने के दौरान चालक ने कलेक्टर कार्यालय के पास ऑटो चालक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ऑटो पलट गई। ऑटो मे बैठे लोग घायल हो गए जबकि माड़ा क्षेत्र के जोगियानी निवासी सहबरन सिंह पिता रन सिंह उम्र 62 वर्ष की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचे सिंगरौली विधायक ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया।

हादसे के बाद क्षेत्र मे हड़कंप बच गया। घटना की जानकारी जैसे ही जिले के आला अधिकारियों को लगी तो तत्काल बोलेरों चालक को पकड़ने के लिए टीम भेजा एंव आरोपी चालक को परसोना मे धर दबोचा।

सुने अति. पुलिस अधीक्षक शिव प्रसाद वर्मा ने क्या कहाँ-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button