मध्य प्रदेश में बदमाशों ने डंडे-तलवार लहराते हुए कारों में की तोड़फोड़, मचा हड़कप।
मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के जबलपुर मे बदमाशों ने डंडे-तलवार लहराते हुए कारों में की तोड़फोड़ करते हुये एक परिवार पर हमला कर दिया है जिससे 03 लोग घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने डंडे-तलवार लहराते हुए कारों में की तोड़फोड़ करते हुये एक परिवार पर हमला कर 03 लोगो को घायल कर दिया है। बताया जाता है की हाथीताल निवासी शैलेंद्र नामक युवक एक टैक्सी चालक है जो बुधवार की रात्री घर से कार से कही जा रहा था की रास्ते मे अतुल सचान नामक युवक ने उसे रोक लिया और शराब पीने के लिए पैसे की मांग किया जब शैलेंद्र ने पैसे देने से माना किया जिसपर अतुल मारपीट करने लगा इतना ही नही अतुल की पत्नी नीलम और साथी नरेश फौजी एवं सनी भी मौके पर आ गए और यह भी लोग शैलेंद्र एवं उसके माता-पिता के साथ् मारपीट करने लगे एंव धारदार वस्तु से प्रहार कर घायल कर दिया और शैलेंद्र की कार का कांच फोड़ दिया। हादसे मे 03 लोग घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।