कुएं मे मोटर पम्प निकालने के दौरान 02 लोगो की कुएं मे डूबने से हुई मौत।

अनुपपुर। जिले मे खेत पर बने कुएं से मोटरपम्प निकालने के दौरान 02 लोग कुएं मे डूब गये जिससे दोनों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मे कुएं मे डूबने से 02 लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की खेत मे बने कुएं मे लगे मोटरपम्प को निकालने के लिए मदन सिंह कुएं मे उतरा हुआ था जहां वह कुएं मे डूब गया मदन को कुएं मे डूबते देख उसे बचाने के लिए देवलाल कुएं मे उतरा जहां देवलाल भी कुएं मे डूब गया जिससे दोनों की मौत हो गई। जब काफी देर के बाद भी दोनों बाहर नही दिखे तो मदन का भाई बोधन सिंह कुएं मे उतरकर अपने भाई को खोजने लगा तभी वह भी कुएं मे डूबने लगा तो उसने मदद के लिए आवाज लगाई जिसकी आवाज सुनकर पास मे खेत मे धान रोपाई कर रही महिलाए दौड़कर आई और कुएं मे रस्सी डालकर बोधन सिंह को बचा लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव एसडीईआरएफ की टीम ने दोनों के शवो को बाहर निकालकर कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।