अस्पताल से नवजात को चुराकर भागीं महिला को पुलिस ने पकड़ा।

सागर। जिले के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अस्पताल से नवजात को चुराकर भागीं महिला को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने सागर से करीब 15 किलोमीटर दूर कर्रापुर के पास बस से उतरते हुए दोनों महिलाओं को दबोच लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रसूति वार्ड से पांच दिन का नवजात चोरी हो गया जब प्रसूति वार्ड से पांच दिन का नवजात चोरी हो गया। नवजात की मां सोमती बाई पति श्रीराम आदिवासी निवासी बमौरी रेगुआ से मिली जानकारी के अनुसार करीब 9 बजे वार्ड में दो महिलाएं आईं और बच्चे को चुपके से उठाकर ले गईं। मेडिकल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। उक्त मामले मे पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों में पुलिस ने सागर से करीब 15 किलोमीटर दूर कर्रापुर के पास बस से उतरते हुए दोनों महिलाओं को दबोच लिया एंव नवजात सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने बच्चे को चुराया क्योंकि उनके परिवार में बेटा नहीं था।