न्यूजमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित।

सिंगरौली। हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया।

हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्री शुक्ला के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में ऑनलाइन स्वच्छता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 15 अगस्त के बीच किया गया था। क्विज प्रतियोगिता चार चरणों में कुल 5021 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिन्हें इनाम स्वरूप क्रमशः ₹3000, ₹2000 एवं ₹1500 तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले 10 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया किया गया। कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों कुसुम सिंह, सुयश यादव, प्रियांशु गुप्ता, आशुतोष दुबे, श्रद्धा सिंह, नैन्सी , मान्या दुबे,रंग देव सिंह, प्रतिमा दुबे, अंजली, हर्ष यादव को सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगिता में के भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित की है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडेय,एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम सविता प्रधान, डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की , नंदन तिवारी, सौरभ मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button