फिट युवा फॉर विकसित भारत’ की दिशा में बड़ा कदम है सांसद खेल महोत्सव- सांसद डॉ. मिश्र

सिंगरौली। भारत सरकार द्वारा युवाओं को खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान कर ‘‘फिट युवा फॉर विकसित भारत’’ के लक्ष्य को चरितार्थ करने ‘‘सांसद खेल महोत्सव’’ का आयोजन 21 सितंबर से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए 29 अगस्त से 20 सितम्बर तक ऑन लाईन पंजीयन किया जाना है। उक्त आयोजन के तैयारियो के संबंध कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्र के अध्यक्षता एवं देवसर विधानसभा के विधायक श्री राजेन्द्र मेंश्राम, कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिलीप शाह तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह के उपस्थिति में बैठक आयोजित हुआ।
बैठक में सांसद डॉ. मिश्र ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव 2025 का उद्देश्य सांसदीय क्षेत्र में जमीनी स्तर पर खेल सांस्कृति को बड़ावा देने, स्वदेशी एवं मुख्यधारा के खेलो को प्रोत्साहित करने, युवाओ की सहभागीता बड़ाने तथा फिट इंडिया के परिकल्पना को साकार करना है। एंव निर्देश देते हुये कहा कि युवा खेल महोत्सव में भाग ले इसके लिए अधिक से अधिक युवाओ का पंजीयन कराना सुनिश्चित करे इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी कराये। युवा खेल उत्सव में 14 वर्ष से अधिक आयु वाले खिलाड़ी भाग ले सकते है। नागरिको विद्यालयो, महाविद्यालयो खेल क्लबो, एनजीओ, कार्पोरेटस में युवा समूह की पहचान कर उन्हे व्यापक भागीदारी हेतु महोत्सव में जोड़े।
सांसद डॉ. मिश्र बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तरो ग्राम पंचायत, ब्लाक एवं सांसदीय क्षेत्र स्तर आयोजित किया जायेगा। जिसमें संसदीय स्तर पर फिट इंडिया कर्निवल भी आयोजित किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिए कि महोत्सव से संबंधित सभी तैयारियो को समय पर पूर्ण किया जाये। प्रतियोगिता स्थल का चयन कर वहा पर आयोजित होने वाले खेलो के मैदान के साथ खेल उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करे। सिंगरौली जिले को दृष्टि रखते हुयें फुटबाल, कबड्डी एवं एथेलिटिक्स गेमो को प्राथमिकता दी जाये। इसी के साथ इंडोर गेम जैसे चेस आदि का भी आयोजन सुनिश्चित किया जाये। खिलाड़ियो को प्रशिक्षण देने के प्रशिक्षको की भी व्यवस्था करे।
सांसद डॉ. मिश्र ने कहा कि ग्राम पंचायतो का खेल कैलेण्डर बनाकर क्लस्टवार खेलो का आयोजन कराये। महोत्सव में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओ के माध्यम से अपने कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा। बैठक के दौरान एसडीए सृजन बर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य एम.यू सिद्दीकी सहित विभिन्न खेलो से संबंधित प्रशिक्षक उपस्थित रहे।