हाईवोल्टेज ड्रामा: 22 साल का युवक, शराब के नशे में नाबालिग युवती को भगाकर लाया।

राजस्थान। कोटा ज़िले में शनिवार आधी रात ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया। शराब के नशे में धुत एक 22 वर्षीय युवक और 17 साल की नाबालिग युवती पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए और हाईवोल्टेज ड्रामा कर डाला।
मिली जानकारी के अनुसार कोटा ज़िले में शनिवार देर रात ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने लोगों को अचंभित कर दिया। शनिवार रात पुलिस सरोवर टॉकीज के पास गश्त कर रही थी। तभी युवक-युवती पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया और मशक्कत के बाद दोनों को पकड़ लिया। जब पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी, तभी नशे में धुत युवक जीप पर चढ़ गया और जमकर हंगामा करने लगा। कुछ देर बाद युवती भी उसी गाड़ी पर चढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक के हाथ में कोई नुकीली चीज़ थी। उसने खुद को और युवती को उससे चोट पहुँचाना शुरू कर दिया। दोनों के शरीर से खून बहने लगा। हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें काबू में लिया और रामपुरा कोतवाली थाने ले आए। थानाधिकारी महेश कारवाल ने बताया कि युवक नान्ता थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जांच में युवती नाबालिग निकली जिसकी उम्र 17 वर्ष है। युवक ने उसे घर से भगाकर लाया था, और परिजनों ने पहले ही नान्ता थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। पुलिस ने युवक के गाड़ी पर चढ़कर हंगामा करने, गाली-गलौज करने और नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की सूचना नान्ता थाना पुलिस को भी भेज दी गई है।