राजस्थान में भाजपा नेताओं का ‘बिस्किट पब्लिसिटी स्टंट’, फोटो खिंचवाने के बाद मरीजों से वापस लिया पैकेट, वीडियो वायरल

नेशनल डेस्क। राजस्थान में भाजपा नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अस्पताल में भर्ती मरीजों को कैमरे के सामने बिस्किट का पैकेट थमाते हैं और फोटो खिंचवाते ही वही पैकेट वापस ले लेते हैं। इस कथित ‘पब्लिसिटी स्टंट’ को लेकर जनता में भारी रोष देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने भाजपा नेताओं पर “संवेदनहीनता”, “दिखावटी राजनीति”, और “गरीबों का अपमान” करने का आरोप लगाया है।
राजस्थान के एक सरकारी अस्पताल में भाजपा के कुछ नेता मरीजों को बिस्किट के पैकेट देते हुए कैमरे के लिए मुस्कुराते नजर आए, लेकिन तस्वीर खिंचने के बाद वे वही पैकेट वापस ले लेते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने आम जनता के दिलों में गहरा ठेस पहुंचाई है। सामाजिक मंचों पर यूज़र्स ने भाजपा नेताओं की इस हरकत की कड़ी निंदा की है। कई लोगों ने इसे गरीबों के साथ शोषण और अपमान बताया, जबकि कुछ ने इसे दिखावे की राजनीति करार दिया। एक यूज़र ने लिखा, “जहां इंसानियत मर गई, वहां राजनीति क्या मायने रखती है?”
उक्त वीडियो को प्रसिद्ध डॉक्टर बी.एल. बैरवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, “कैंसर मरीज को 10 रुपये का बिस्किट देते हुए फोटो खिंचवाना और बेशर्मी से वापस छीन लेना — यह राजनीति नहीं, इंसानियत की मौत है।”
देखे वीडियो-