रोजगार मेले में 469 युवाओं का हुआ प्रारंभिक चयन, 17 महिला अभ्यर्थियों को भी मिला अवसर

सिंगरौली। जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में “युवा संगम रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला” का आयोजन किया गया।
मेले का आयोजन कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देशन में जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा आईटीआई सिंगरौली के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। रोजगार मेले में विभिन्न 13 प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थाओं ने भागीदारी की। बड़ी संख्या में जिले के युवा एवं युवतियों ने मेले में पहुंचकर रोजगार के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। काउंसलिंग सत्रों के माध्यम से उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। मेले में 469 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया, जिनमें से 17 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 40 आवेदकों की करियर काउंसलिंग की गई, जिनमें उन्होंने रोजगार संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान विशेषज्ञों से प्राप्त किया।





