19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला कर ली समाप्त,जांच मे जुटी पुलिस।

सिंगरौली। बरगवा थाना क्षेत्र के बरहवा टोला में मंगलवार को एक 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान प्रतिमा प्रजापति पिता इंसिलाल निवासी बरहया टेरेसा के रूप में हुई है।
बरगवा थाना क्षेत्र के बरहवा टोला में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 19 वर्षीय युवती प्रतिमा प्रजापति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के लिए जानी जाने वाली प्रतिमा के इस कदम से पूरा गांव स्तब्ध है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पाकर वार्ड पार्षद मकरध्वज उर्फ मंगाल मित्रा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। बताया जा रहा है कि प्रतिमा मिलनसार स्वभाव की युवती थी, जिसकी असमय मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। लोग अब यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर प्रतिमा जैसी हंसमुख लड़की ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया?





