कर्ज़ और फसल नुकसान से टूटे किसान ने की आत्महत्या

खंडवा। जिले के ग्राम हापला में सोमवार सुबह एक किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई। किसान अखिलेश सोलंकी ने अपने ही खेत की मेढ़ पर खड़े पेड़ से फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव और परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों के मुताबिक अखिलेश पिछले कई वर्षों से कर्ज़ और लगातार खराब हो रही फसलों के कारण तनाव में था। सोसायटी और बैंक का लगभग 3 लाख रुपये का कर्ज़ था, जबकि कुछ साहूकारों का उधार अलग से था। इस बार सोयाबीन की पूरी फसल खराब हो गई थी, वहीं मक्का और अरवी के दाम नहीं मिलने से आर्थिक हालत और बिगड़ गई। अखिलेश और उसके भाई के पास कुल 8 एकड़ जमीन है, जिसमें दोनों के हिस्से में 4-4 एकड़ आती है। लेकिन लगातार नुकसान के चलते अखिलेश आर्थिक संकट से उबर नहीं पा रहा था। मृतक के भाई ने भी पुष्टि की कि कर्ज़ और खराब आय ही उसकी चिंता का मुख्य कारण थे। प्रशासन का कहना है कि प्राथमिक जांच में कर्ज़ की जानकारी मिली है, लेकिन कर्ज़ वसूली को लेकर किसान पर किसी सरकारी दबाव या नोटिस की पुष्टि नहीं हुई है। शुरुआती जांच में पारिवारिक तनाव के संकेत भी सामने आए हैं। ग्राम सरपंच ने बताया कि इस बार खराब पैदावार और गिरते दामों से गांव के कई किसान प्रभावित हुए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।





