न्यूजमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से सिंगरौली के 119 श्रमिकों को दी 2.70 करोड़ की सहायता

सिंगरौली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के तहत प्रदेशभर के श्रमिकों को बड़ी राहत दी। मंगलवार को मंत्रालय से सिंगल क्लिक के माध्यम से 55 जिलों के 7,227 संबल हितग्राहियों के बैंक खातों में 160 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की गई। इसी क्रम में सिंगरौली जिले के 119 श्रमिकों के खातों में 2 करोड़ 70 लाख रुपये की सहायता राशि सीधे भेजी गई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार गरीब, श्रमिक, निराश्रित और जरूरतमंद वर्ग के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है। संबल योजना श्रमिकों के कठिन समय में भरोसेमंद सहारा है, जो न केवल आर्थिक मदद देती है बल्कि सरकार और श्रमिकों के बीच विश्वास का रिश्ता भी मजबूत करती है। उन्होंने बताया कि बदलते समय के साथ श्रम के स्वरूप में आए बदलाव को ध्यान में रखते हुए गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को भी असंगठित श्रमिक का दर्जा देकर 1 मार्च 2024 से संबल योजना में शामिल किया गया है। संबल हितग्राहियों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर 5 लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार की सुविधा तथा ई-श्रमिक परिवारों को राशन पात्रता भी प्रदान की गई है। गर्भवती महिलाओं को 16 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। सिंगरौली कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सिंगरौली विधायक श्री रामनिवास शाह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जगदीश गोमें की उपस्थिति में हितग्राहियों को सहायता राशि वितरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में श्रम अधिकारी राहुल प्रधान, नवनीत पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button