28 हजार कीमती अवैध शराब के साथ 02 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे।

सिंगरौली। जिले मे गढ़वा थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में नौडीहवा चौकी प्रभारी एंव उनकी टीम ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 28 हजार कीमती अवैध शराब के साथ 02 आरोपियों को धर दबोचा।
नौडीहवा चौकी प्रभारी को सूचना मिली की गढ़वा क्षेत्र से महुआ की कच्ची शराब को यूपी के 02 लोग पिकप वाहन (UP63BT0849) से ले जा रहे है। सूचना मिलते ही नौडीहवा चौकी प्रभारी ने पडरी तिराहा पर उक्त वाहन को घेराबंधी करके धर दबोचा। पुलिस को पिकप वाहन मे 04 जरकिन में 35-35 लीटर के कुल 140 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
आरोपियों के नाम- मो. आरिफ पिता साकिर मंसूरी उम्र 25 वर्ष निवासी जसोवर थाना देहात कोतवाली जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, मो. साहिल पिता साकिर अंसारी उम्र 23 वर्ष निवासी जसोवर थाना देहात कोतवाली उत्तर प्रदेश