न्यूजमध्य प्रदेश
पुलिस के डर से जुआ खेल रहे जुआरी कुएं मे कूदे,एक की मौत।
दतिया। जिले मे जुआ खेल रहे जुआरी पुलिस को आता देख पुलिस की डर कुएं मे कूद गए जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 02 लोग घायल हो गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मेजुआ खेल रहे जुआरी पुलिस की डर से कुएं मे कूद गए जिससे एक की मौत हो गई। बताया जाता है की जिले के थरेट थाना क्षेत्र के गांव छोटा अमलापुरम मे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे तभी पुलिस आ गई जैसी ही लोगो ने पुलिस को देखा तो पुलिस की डर से कुएं मे कूद गए। हादसे मे एक की मौत हो गई जबकि 02 लोग घायल हो गए है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मरे भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ग्रामीण पुलिस पर आक्रोशित हो गए और पुलिस को घेर लिया एंव ग्रामीणो ने पुलिस से झूमाझपटी भी किया।