न्यूजमध्य प्रदेश
सीआरपीएफ के पूर्व जवान ने नदी मे कूदकर दी जान।
मध्यप्रदेश। एक सीआरपीएफ के पूर्व जवान ने नदी मे कूदकर जान दे दी है। मौके पर पहुची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खोज निकाला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष वाल्मीकि उम्र 27 वर्ष जो ग्वालियर बटालियन में पदस्थ था लेकिन मनीष ने लगभग 06 महीने पहले सीआरपीएफ से त्यागपत्र दे दिया था। त्यागपत्र देने के बाद से मनीष भोपाल मे रहने लगा था जबकि उसके माता-पिता राजगढ़ मे रह रहे थे। गुरुवार की सुबह मनीष वाल्मीकि ने नेवज नदी में कूदकर जान दे दी है। मौके पर पहुची पुलिस एंव एसडीआरएफ भोपाल की टीम ने नाव सहित बचाव सामग्री के साथ नदी में उतरी एंव युवक की तलाश मे जुट गई थी कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 07 घंटे बाद युवक का शव मिला जिसे बाहर निकाला गया।