न्यूज
अनियंत्रित होकर कार नदी मे गिरि,04 की मौत।
उतराखंड। उतराखंड मे एक कार अनियंत्रित होकर नदी मे गिर गई। हादसे मे 02 सगे भाइयो सहित 04 लोगो की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर के बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर नदी मे गिर गई। हादसे मे 04 लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की आज रविवार की सुबह कार मे सवार होकर कुछ लोग रीमा तरफ से बागेश्वर की तरफ आ रहे थे तभी बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर नदी मे गिर गई। हादसे मे 04 लोगो की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शवो को बाहर निकाल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।
मृतको के नाम-
- कमल प्रसाद पुत्र लक्ष्मण राम उम्र 26 वर्ष निवासी- वडयूडा, रीमा, बागेश्वर
- नीरज कुमार पुत्र हरीश राम उम्र 25 वर्ष निवासी जुनयाल दोफाड, बागेश्वर
- दीपक आर्या पुत्र हरीश राम उम्र 22 वर्ष निवासी जुनयाल दोफाड, बागेश्वर
- कैलाश राम पुत्र देव राम उम्र 24 वर्ष निवासी जुनयाल दोफाड़, बागेश्वर