न्यूजमध्य प्रदेश
अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस घर लौट रहे देवर-भाभी की सड़क हादसे मे हुई मौत।

इंदौर। जिले मे अनियंत्रित होकर बाइक खड़े डंफर से टकरा गई जिससे देवर-भाभी की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के खुड़ैल थाना क्षेत्र में खड़े डंफर से बाइक टकरा गई जिससे भाभी-देवर की मौत हो गई है। बताया जाता है की खुड़ैल कांकड़ निवासी अमरसिंह पिता कोलजीराम सिंह उम्र 48 वर्ष अपने भाभी राधाबाई पति लक्ष्मण सिंह के साथ पुनासा में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे वहाँ से रात्री मे वापस घर लौटते समय पिवड़ाया और जैतपुरा के बीच बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे मे दोनों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे मे लेकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।
Iiwk iyPY nDvsxph GYnL elocB snrLIxfB IwlYUbUL