न्यूज
दर्दनाक सड़क हादसे मे 03 महिलाओ की मौत।
अमेरिका। अमेरिका के ग्रीन वैली में दर्दनाक सड़क हादसे मे 03 महिलाओ की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका के ग्रीन वैली में हुए एक सड़क हादसे 03 महिलाओ की मौत हो गई है। बताया जाता है की गुजरात के आणंद की रहने वाली महिलाए उनकी कार अटलांटा से ग्रीन वैली साउथ कैरोलिना जाते समय तेज रफ्तार कार इंटरस्टेट 85 में स्टौंटन ब्रिज रोड के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे मे रेखबेन दिलीपभाई पटेल, संगीताबेन भावेशभाई पटेल और मनीषा बेन राजेंद्रभाई पटेल की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव रेस्क्यू टीम सभी के शवो को गाड़ी से बाहर निकाला।