न्यूज
70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पीट-पीट कर हत्या,जांच मे जुटी पुलिस।
कोरबा। वनांचल क्षेत्र में अज्ञात हत्यारो ने एक बुजुर्ग महिला को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र श्यांग थाना क्षेत्र के ग्राम चिरहुट निवासी इतवारी बाई पति स्वर्गीय मंगल साय घर में अकेली रहती थी। जिसको किसी अज्ञात हत्यारो ने घर मे घुसकर पीट-पीटकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया सुबह जब वह घर से बाहर नही निकली तो स्वजन पहुंचे उन्होने घायल पड़ी बुजुर्ग महिला को आनन-फानन मे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे जुट गई है।