अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, मां-बेटी की मौत।
अमरोहा। अमरोहा मे अनियंत्रित होकर एक कार पेड़ से टकरा गई हादसे मे माँ-बेटी की मौत हो गई है जबकि हादसे मे 04 लोग घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार निवासी मुफ्ती अब्दुल सलाम बीते 25 साल से नौगांवा सादात के आले हसन मदरसा स्कूल में शिक्षक है। एक सप्ताह पहले अब्दुल सलाम अपनी पत्नी रुकैया,बेटी सुमैया ,सलमान एंव अम्मार किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने घर बिहार गया हुआ था। मंगलवार की सुबह शिक्षक मुफ्ती अब्दुल सलाम परिवार के साथ ट्रेन से वापस अमरोहा स्टेशन पहुंचा और परिवार को बिठाकर वापस नौगांवा सादात लौट रहा था। की रास्ते मे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई हादसे मे माँ-बेटी की मौत हो गई जबकि 04 लोग घायल हो गये घ्यालों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।