छत्तीसगढ़
मॉर्निंग वॉक पर निकले कांस्टेबल की संग्दिध अवस्था मिला शव,क्षेत्र मे मचा हड़कप।

महासमुंद। जिले मे मॉर्निंग वॉक पर निकले एक कांस्टेबल की संग्दिध अवस्था मे शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले एक कांस्टेबल की संग्दिध अवस्था मे शव मिला है। बताया जाता है की तुमगांव थाना में पदस्थ कांस्टेबल रोहित चंद्राकर उम्र 47 वर्ष हर रोज की तरह आज की सुबह भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे जिसका शव खरोरा सरारडीह मोड़ पर अचेत अवस्था में मिला है जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर जांच मे जुट गई है।