भाजपा सरकार मे भाजपा नेता ने 07 साल की बच्ची के साथ की छेड़छाड़।
मध्यप्रदेश। भाजपा सरकार मे अब भाजपा नेता ही मासूम बच्चियो के साथ छेड़छाड़ कर रहे है। 07 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले भाजपा नेता पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे जुट गई है। कांग्रेश के जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट किया है की मध्यप्रदेश महिलाओं के लिए असुरक्षित है! न सरकार कुछ कर रही है, न कानून का भय बचा है! गृहमंत्री बनकर बैठे हमारे मुख्यमंत्री खामोश हैं! NCRB के आंकड़े भी यही बोल रहे हैं! – लेकिन, अब तो @BJP4MP के नेता ही बच्चियों की इज्जत के लिए खतरा बन गए हैं! लाड़ली बहनों पर लाखों लुटाने वाली सरकार के मुखिया क्या कार्रवाई करेंगे? – टीकमगढ़ से उठी टीस चीख रही है! पूछ भी रही है @BJP4India के पीछे छुपे खलनायक कब तक महिला उत्पीड़न का सबसे दागदार चेहरा बनते रहेंगे?
एमपी के टीकमगढ़ जिले मे सांसद प्रतिनिधि के ऊपर बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। पीड़ित बच्ची की माँ ने कोतवाली मे शिकायत दर्ज कराई है की गुरुवार को जब उसकी बेटी घर के बाहर साइकिल चला रही थी तभी भाजपा नेता आशीष तिवारी ने उसकी बेटी को फहला-फुसलाकर ले गया और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ किया है जिसपर पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश मे जुट गई है।