न्यूजमध्य प्रदेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रावासों की समस्यायों एंव छात्रवृत्ति को लेकर सहायक आयुक्त विभाग का किया घेराव, सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन।

सिंगरौली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग छात्रावासी विद्यार्थियों की छात्रावासों की समस्यायों एंव छात्रवृत्ति के विषय को लेकर सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग (AC TRIBAL) कार्यालय का घेराव किया और आन्दोलनंतक प्रदर्शन कर सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।

इन विषयो को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन-

  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है की देवरा में बने छात्रावासों के पास अनुसूचित जाति महाविद्यालीयन विद्यार्थियों हेतु एक नवीन छात्रावास देवरा में निर्माणाधीन है किन्तु विद्यार्थी परिषद के देखने एवं समीक्षा में यह स्पष्ट हो रहा है की छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से गुणवत्ताहीन है एवं शासकीय मद का दुरूपयोग हो रहा है।
  • निर्माण एजेंसी इस पर धाँधली करती दिखाई दे रही है। ABVP ने उक्त मामले को लेकर विभाग के पास शिकायत किया था लेकिन राजेश गुप्ता AC TRIBAL की उदासीनता उनके भी संलग्नता को दर्शाता है। छात्रावास का निर्माण कार्य रोककर गुणवत्ता जाँच कर मानकों के आधार पर सपष्टीकरण प्राप्त करें अन्यथा 3 दिन के भीतर ABVP कार्यकर्त्ता निर्माण स्थल पर धरने पर बैठकर कार्य रुकवाने का काम करेंगे।
  • अनुसूचित जनजाति महाविद्यालीयन छात्रावास के अधीक्षक राजकुमार सिंह निरंतर हिन्दू विरोधी गतिविधि में संलग्न रहते हैं,छात्रवासी विद्यार्थियों को सूचना अदि देने हेतु बने छात्रावास के आधिकारिक वाट्सअप समूह पर उनके द्वारा इस्लामिक एवं क्रिश्चियन मिशिनरी विचारो से पोषित झूठे तथ्य प्रतिदिन डाले जाते हैं एवं छात्रावास में भी निरंतर विद्यार्थियों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा है। अतः तत्काल प्रभाव से उक्त अधीक्षक को हटाकर जाँच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें l
  • महाविद्यालयीन छात्रावासों में गीजर, वाईफाई, डाइनिंग टेबल, कुर्सियां उचित प्रकाश की व्यवस्था हेतु शासकीय मद प्रदान किया जाता है परन्तु ज्यादतर छात्रवासों में इन सभी सुविधाओं का आभाव है अतः तत्काल कार्यवाही करेंl
  • गत वर्षों से अनुसूचित जाति एवं जनजाति कई विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति नहीं आई है विद्यार्थी लगातार आपके विभाग के चक्कर लगा रहे हैं पर कोई उचित समाधान नहीं मिल पा रहा है अतः इस विषय पर तत्काल कार्यवाही करेंl
  • विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों में भोजन व्यवस्था एवं भोजन की गुणवत्ता अत्यंत चिंतनीय है यहां तक की फ़िल्टर पानी तक की सुविधा नहीं है छात्रावासी विद्यार्थियों को कोयला मिश्रित ख़राब पानी पीना पड़ रहा हैl
  • छात्रवासों में खेल मैदान, खेल सामग्री एवं अध्ययन लाइब्रेरी का पूर्ण आभाव है इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें l
  • अनुसूचित जाति कन्या छात्रवास देवसर क्र 02 का निर्माण पांच वर्षो से जारी है पर कार्य पूर्ण रूप से गुणवत्ताहीन चल रहा है तत्काल इसकी जाँच करें l
  • जनजातीय जूनियर बालक छात्रावास महुआगांव की बाउंड्रीवॉल को स्थानीय ग्रामीणों ने कब्ज़ा कर रखा है इस पर विभाग की उदासीनता चिंतनीय है, आयुक्त राजेश गुप्ता 5 कार्य दिवस के भीतर सभी विषयों का निराकरण करें अन्यथा ABVP कार्यकर्त्ता एवं समस्त विद्यार्थी समूह विशाल संख्या में कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे एवं कलेक्ट्रेट परिसर का आन्दोलनत्मक घेराव करने पर मजबूर होंगे।

उक्त ज्ञापन सौपने के दौरान एबीवीपी जिला सयोजक निखिल वर्मा, गुंजन भारती,सोनू शाह,प्रकाश दुबे,आशीष वर्मा, राहुल विश्वकर्मा,शिवा शाह,अजीत शाह,प्रदीप वर्मा,विवेक दिवेदी अदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button