दो बाइकों की आमने-सामने भिड़त मे एक युवक की मौत।
सिंगरौली। जिले के बरगवा थाना क्षेत्र मे दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई। हादसे मे एक युवक की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गये है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बरगवा थाना क्षेत्र के गंगी गाव में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई। हादसे मे एक युवक की मौत हो गई है। सनी अगरिया पिता बंसीलाल अगरिया उम्र 18 वर्ष निवासी मुहेर अपने भतीजा के साथ बाइक से गोनर्रा मार्ग से अपने घर वापस लौट रहा था की रास्ते मे गंगी गाव में उनकी बाइक की दूसरे बाइक से भिड़त हो गई। हादसे मे अगरिया पिता बंसीलाल अगरिया की मौत हो गई है जबकि उसका भतीजा एंव दूसरे बाइक पर सवार युवक आषीष नाई पिता नरेन्द्र नाई उम्र 18 वर्ष निवासी कनहरा सोनभद्र एंव संतोष नाई पिता लल्लू नाई उम्र 22 वर्ष निवासी कनहरा सोनभद्र तीनों घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।