अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, दुल्हन के पिता सहित 06 लोगो की मौत।

पीलीभीत। जिले मे दुल्हन को विदा करके कार से वापस लौट रहे दुल्हन के पिता सहित 06 लोगो की दर्दनाक सड़क हादसे मे मौत हो गई है जबकि 04 लोग घायल हो गये है।
मिली जानकारी के अनुसार दुल्हन को विदा करके कार से वापस लौट रहे दुल्हन के पिता सहित 06 लोगो की दर्दनाक सड़क हादसे मे मौत हो गई है। बताया जाता है की उत्तराखंड के खटीमा के गांव निवासी मंजूर अहमद उम्र 65 वर्ष की बेटी हुसना का कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी अनवर के साथ बुधवार को निकाह हुआ था जिसमे दुल्हन के परिवार और दावत ए वलीमा में शामिल होने के लिए आए हुये थे। दावत के बाद दुल्हन को विदा कराकर मायके पक्ष के लोग तीन कारों में सवार होकर घर के लिए वापस लौट रहे थे की रास्ते मे न्यूरिया क्षेत्र में दुल्हन की पिता की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने जेसीबी और कटर की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और सभी को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टर ने दुल्हन के पिता मंजूर अहमद उम्र 65 साल निवासी खटीमा, शरीफ अहमद उम्र 65 साल निवासी गोटियां, मुन्नी पति नजीर अहमद उम्र 65 वर्ष , राकिब पिता मोहम्मद अहमद उम्र 10 साल , अकरम उम्र 35 साल निवासी सत्तह मील, बहाबुद्दीन उम्र 60 साल निवासी बांसखेड़ा को मृत घोषित कर दिया जबकि हादसे मे 08 वर्षीय गुलाम अहमद के अलावा रईस अहमद, अमजदी बेगम और जाफरी बेगम गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार चल रहा है।