ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल।

मऊ। यूपी के मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के जासोपुर गांव के पास ऑटो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जासोपुर गांव के पास ऑटो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है की कोतवाली क्षेत्र के नदवा खास दलित बस्ती निवासी राकेश उम्र 28 साल किसी काम से मुहम्मदाबाद गोहना गया था। रात करीब नौ बजे वह वापस अपने घर जा रहा था। अभी वह मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के जासोपुर गांव के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही ऑटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की टक्कर में बाइक और ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल पाया गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।