नेशनल न्यूजन्यूजमध्य प्रदेश

इस जिले मे माँ-बाप अपनी ही जवान बेटियो से करवाते है धंधा।

मध्यप्रदेश। एमपी का एक ऐसा भी जिला है जहां पर देह व्यापार जैसी कुप्रथा खुलेआम चलती है और माँ-बाप अपनी ही जवान बेटियो से धंधा करवाते है। जहां बांछडा समुदाय की पंचायत ने तुलगकी फरमान सुनाते हुए तीन महिलाओं को समाज से बहिष्कृत कर दिया।

एमपी के नीमच जिले का एक दिल दहला देने एंव हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश मे आया है यहाँ मनासा तहसील के गांव हाडी पिपलिया निवासी मांगीबाई बांछडा, सपना बांछडा तथा रामकन्या बांछडा ने समाज की कुप्रथा के खिलाफ आवाज उठाई है इन महिलाओ को इनके परिजनो ने इन्हे नाबालिग अवस्था में ही देह व्यापार (सेक्स वर्कर) में धकेल दिया था। लेकिन कुछ साल से उम्र के लिहाज से देह व्यापार करना बंद कर दिया है इन्हें किसी काम का न समझकर घर से बेदखल कर दिया। इसके लिए बकायदा बांछडा समुदाय की पंचायत बुलाई गई और अगरबत्ती लगाकर मुर्गा काट कर समाज से बहिष्कार कर दिया। पीड़ित तीनों महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को शिकायत दर्ज करवाई है। नीमच जिले में 10 से अधिक ऐसे गांव है, जहां पर देह व्यापार जैसी कुप्रथा खुलेआम चलती है। मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का कहना है कि बांछडा समुदाय को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं। इस मामले में जांच कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button