न्यूजसुर्खियों में ..
पैर से जूता ना निकलने का ऐसा जुगाड़ की युवक ने अपने जुराब पर कुंडी को फिक्स किया है और जूते पर लगा दिया ताला।

नेशनल। सोसल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिससे एक युवक पैर से जूता ना निकलने का ऐसा जुगाड़ तैयार किया है उसने जुराब पर कुंडी को फिक्स किया है और फिर उसे जूते पर ताला लगा देता है।
देखे वीडियो-
सोसल मीडिया पर एक युवक का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मे एक इस शख्स को अपने जूते और जुराब पर कुंडी के साथ ताला लगाते देखा जा रहा है. शख्स ने ब्राउन रंग के शूज और क्रीम रंग के जुराब पहने हुए है. जुराब पर कुंडी को फिक्स किया है और फिर उसे जूते पर लगाकर ताला लगा दिया है. इस शख्स ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘अब नहीं उतरेगा जूता’. पैर में जूते।