न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली मे बंधौरा कंपनी के खैराही डैम मे एक व्यक्ति की मौत, भारी संख्या मे लोग मौजूद।

सिंगरौली। जिले के बंधौरा कंपनी के खैराही डैम मे रेत वाहन ने एक व्यक्ति के ऊपर रेत को डम्प कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है।
देखे वीडिओ-
जिले के बंधौरा कंपनी के खैराही डैम मे रेत वाहन ने एक व्यक्ति के ऊपर रेत को डम्प कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। बताया जाता है की मृतक खैराही का निवासी था जो कंपनी मे काम करता था। मौके पर भारी संख्या मे लोग मौजूद है। वही 2-3 थानो की मौके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुट गई है।