हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर भाजपा मंत्री विजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज करने के दिए आदेश!

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर भाजपा मंत्री विजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर है और मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त करने की लगातार मांग कर रही है।
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने विजय शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है एंव कहा कि जबलपुर हाइकोर्ट द्वारा विजय शाह पर एफआईआर के आदेश दिए हैं। सरकार तत्काल मंत्री विजय के खिलाफ एफआईआर कर उन्हें पार्टी से बाहर करे। अरुण यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- प्रथम दृष्टया में माननीय उच्च न्यायालय ने मंत्री विजय शाह के भारतीय सेना और राष्ट्रधर्म निभाने वाली भारतीय बेटी कर्नल सोफ़िया कुरैशी जी को लेकर दिए गए बयान को सेना के अपमान, उसकी अस्मिता और मनोबल को गिराने वाला माना है, लिहाजा अब आवश्यक हो गया है कि सरकार माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर करे यदि भाजपा में नैतिकता और देश के लिए कुर्बानी देने वाले भारतीय सेना के प्रति दिली सम्मान है तो विजय शाह को भाजपा से भी तत्काल प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखाया जाए।
उमंग सिंघार ने कहा कि हाई कोर्ट जबलपुर ने मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री यादव पूरे घटनाक्रम को लेकर चुप हैं। जैसा उनका नाम है, ‘मोहन’ वैसे वे ‘मौन’ हैं। ऐसे मंत्री, जो सेना का अपमान कर रहे हैं, उनके बारे में आप चुप क्यों हैं मुख्यमंत्री जी? बताएं, मंत्री विजय शाह का इस्तीफा कब लिया जाएगा?