स्विमिंग पूल में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, स्विमिंग पूल सील।

छतरपुर। जिले के राजनगर मे स्विमिंग पूल में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है। यहां आपात स्थिति से निपटने के लिए न प्रशिक्षित स्टाफ था न ही इसे संचालित करने के लिए विधिवत अनुमति ली गई थी इसलिए हादसे के बाद प्रशासन ने इस स्विमिंग पूल को सील करा दिया है। इसके संचालक पर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बमीठा थाना क्षेत्र स्थित गढ़ा गांव में संचालित यह स्विमिंग पूल ड्रीम नाम से खेतों के बीच बनाया गया है। यहाँ कार्यरत लोग स्विमिंग सीखने वालों में पैसे लिया करते थे। कई बच्चे यहां पिछले कुछ समय से स्विमिंग सीखने आते थे। शनिवार दोपहर स्विमिंग करते समय 07 वर्षीय रोमांस कुमार सिंह की पानी मे डूबने से मौत हो गई। स्विमिंग पूल को संचालित करने के लिए विधिवत अनुमति ली गई थी इसलिए हादसे के बाद प्रशासन ने इस स्विमिंग पूल को सील करा दिया है।