न्यूजमध्य प्रदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी एंव राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण।

सिंगरौली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रैमासिक ईवीएम व्हीव्हीपैट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने ईवीएम वेयर हाउस की सील खोलकर कक्ष का अवलोकन किया और आवश्यक सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। निरीक्षण के पश्चात, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कक्ष को पुनः सील किया गया।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी.के सेन गुप्ता सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।